दोस्त क्या है

 आपका दोस्त वह शख्स है जो आपके बारे में अच्छा बुरा सब कुछ जानता है औ फिर भी आपको हमेशा पसंद करता है।दोस्ती की झप्पी बड़ी कीमती होती है, जितना प्यार और आदर आप देते हैं, वह आपको उसी रूप में मिल जाता है। दोस्त क्या है? एक आत्मा है, जो एक साथ दो शरीरों में रहती है। 

अच्छे दोस्तों को ढूंढना मुश्किल होता हैउन्हें छोड़ना और भी ज्यादा मुश्किल होता है और उनकी यादों को भुला देना तो नामुमकिन होता है। किसी दुश्मन को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उसे दोस्त बना लो। अगर आप ऐसा दोस्त तलाश रहे हैं जिसमें कोई कमी हो, तो आपको बिना दोस्त के ही गुजारा करना होगा। एक दोस्त दस हजार रिश्तेदारों के बराबर है। किताबें और दोस्त बहुत कम, लेकिन चुनिंदा होने चाहिए। बिजनेस के जरिए बनी दोस्ती दोस्ती के जरिए होने वाले बिजनेस से कहीं बेहतर है।

लेकिन यह भी सच है कि जो सबका दोस्त होता है, वह असल में किसी का भी दोस्त नहीं होता।
 

Comments