एक कटोरी सेवइयां


एक कटोरी सेवइयों की कीमत तुम क्या जानों...बाबू

 सेवइयां कहने के लिए एक खाना है लेकिन इसकी अपनी एक खूबसूरती है। एक जमाना था ज़ब घर की महिलायें पड़ोस की महिलाओं के साथ मिलकर दोपहर में इकट्ठा होकर अपने हाथों से सेवइयां तोड़ती थी। गुनगुनाते या गीत गाते हुए ज़ब वे बनाती थी तो एक-एक दाने में अपना प्यार और दुलार भर देती थी। उस खुशनुमा माहौल का अपना ही आनंद होता था। त्यौहारों के अवसर पर सेवइयां एक ख़ास भोजन के तौर पर बनाई जाती थी। इसका स्वाद भी अद्भुत और दैविक होता है। 

अब जब भी सेवइयां बनती हैं तो कटोरी में सेवइयों की जगह बनाने वाले का प्यार और दुलार दिखता है। उस लम्हें की खूबसूरती को महसूस कीजिये ज़ब आपके आने की आहट सुनकर कोई आपके लिए एक कटोरी सेवाइयां बनाने की तैयारी करता है, और जब वह हाथों से बनी सेवइयां बना कर आपको परोसता है तो वह खाना नहीं, प्यार परोस रहा होता है।

Comments