भगवान जोड़ी बनाए रखे

 कुछ रिश्ते जोड़ियों में इतने खूबसूरत लगते हैं कि हम कभी उनके अलग होने के बारे में सोचते ही नहीं हैं। उनका अस्तित्व शायद जैसे एक दूसरे से ही है। क्या हो अगर चकोर चाँद से बोल दे कि मुझे अब तुमसे इश्क़ नहीं रहा और अब तुम्हारे लिए मुझसे इतनी ऊपर तक नहीं उड़ा जाता। सोचिये अगर कृष्ण राधा से कह दे कि मेरी शादी रुक्मिणी से हो चुकी है, अब तुम अपना नाम मेरे नाम से जोड़ना बंद करो। क्या ऐसा हो सकता है कि चाँद सूरज से कह दे कि मुझे तुमसे ये आँख मिचौली पसंद नहीं और अब मैं इस खेल को छोड़ कर जा रहा हूँ। क्या ऐसा सम्भव है! कदाचित नहीं, क्योंकि प्रकृति ने इनकी खूबसूरती एक दूसरे के साथ ही निर्धारित की है। ये साथ हैं, लेकिन पास नहीं हैं, फिर भी मज़बूत रिश्तों की कहानियां लिख रहे हैं। इसलिए प्रकृति अगर आपको भी किसी ऐसी जोड़ी का हिस्सा बनने का मौका दे तो उसे मत छोड़िये, क्या हुआ अगर आपकी जोड़ी प्रशिद्ध नहीं, भाव तो वही भरे हुए हैं। पास न सही साथ तो रहिये, साथ रहेंगे तो पास आने के दरवाजे भी खुले रहेंगे। 

Comments